नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आगामी 15-16 जनवरी को होने वाले स्टार्टअप इंडिया अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन (Startup India international summit) ‘‘प्रारंभ” से जुड़ने के लिए देशभर के युवाओं का आह्वान किया और कहा कि इस कार्यक्रम में उद्योग, निवेश, बैंकिग और वित्त जगत के श्रेष्ठ लोगों के अलावा स्टार्टअप से जुड़े युवा उद्यमी भी शामिल होंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को एक लिंक्डेन पोस्ट भी साझा किया जिसमें उन्होंने इस बात को रेखांकित किया कि कैसे कोविड-19 महामारी के संक्रमण काल में डिजिटल संवाद एक नया आयाम बनकर उभरा है.